सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय दलुआहाट के सहायक शिक्षक भाष्कर लाल दास सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन कर इन्हें भावभीनी विदाई दी। सहायक शिक्षक भाष्कर लाल दास मध्य विद्यालय दलुआहाट में 20 फरवरी 2007 को अपनी योगदान दिए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा दी वहीं अपने कुशल व्यवहार से सबको प्रभावित किये।
विदाई समारोह में स्थानीय मुखिया बरियार मरांडी व अन्य वक्ताओं ने इनके कार्यकाल व कुशल व्यवहार की प्रशंसा की। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक भाष्कर लाल दास ने सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी मेरे दिल मे यूं ही बसे रहेंगे। मेरी इच्छा यही है कि विद्यालय के बच्चे ऊंचाइयों की शिखर तक पहुंचे। विदाई की इस बेला पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने शॉल ओढ़ाकर भाष्कर लाल दास को सम्मानित किये। इस समारोह का संचालन वरिष्ठ शिक्षक गुलाब सिंह ने बखूबी निभाया।