सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी किशनगंज स्पर्श गुप्ता के द्वारा मनरेगा के विभिन्न कार्य योजनाओं व आयामों में प्रगति की समीक्षा की गयी। उक्त समीक्षात्मक बैठक में मनरेगा अन्तर्गत अमृत सरोवर योजना का क्रियान्वयन, मानव दिवस सृजन, सृजित मानव दिवस अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा महिलाओं की सहभागिता, आधार आधारित भुगतान से संबंधित लंबित कार्य, विद्यालयों में चाहर दिवारी निर्माण कार्य एवं वृक्षारोपण से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को आगामी 30 जून 2023 तक सभी अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश के साथ-साथ उपर्युक्त सभी अवयवों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि माह के अंत तक प्राप्त करने का निदेश दिया गया। स्पष्ट रूप से सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक को सचेत किया गया कि उक्त निदेश के अनुपालन नहीं करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। एतद् समीक्षात्मक बैठक में डीआरडीए के निदेशक, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक उपस्थित थे।