सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
मनोरंजन क्लब सह गोसवारा समिति परिसर में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर युवाओं व बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पूजा कमेटी द्वारा क्लब परिसर में प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। माँ दुर्गा के दर्शन व कार्यक्रम को लेकर लोगों की भीड़ क्लब परिसर में उमड़ रही है। गुरुवार की देर शाम यहां डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवा और नन्हे बच्चों ने भागीदारी दी।