सारस न्यूज, किशनगंज।
महागठबंधन की दोबारा सरकार बनने पर जहां अल्पसंख्यक किशनगंज जिले में जश्न का माहौल हैं वहीं दूसरी ओर मंत्रीमंडल में किशनगंज जिले को कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं मिलने की सूचना पर जिले के राजद कार्यकर्त्ताओं में काफ़ी मायुसी के साथ साथ आक्रोश पनप रहा है। इसी क्रम में राजद प्रदेश महासचिव मो मुश्ताक आलम ने शुक्रवार को ठाकुरगंज में प्रेसवार्त्ता आयोजित कर जिले के राजद कार्यकर्त्ताओं का दर्द बयान करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से किशनगंज जिले के राजद के किसी भी विधायक को मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग की हैं। राजद प्रदेश महासचिव मो मुश्ताक आलम ने कहा कि किशनगंज जिला नेपाल व बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी है और और यह जिला कनकई, महानंदा, मेची, चेंगा आदि कई नदियों के कहर से हर वर्ष लाखों लोगों को बुरी तरह प्रभावित करती है। शिक्षा, स्वास्थ्य आदि कई क्षेत्रों में यह जिला अब भी काफी पिछड़ा है। इस पिछड़े जिले की समुचित विकास के लिए मंत्रीमंडल में जिले का प्रतिनिधित्व होना लाजिमी हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र का विकास हो इसके लिए लोगों ने मिलकर एएमआईएम के विधायक पर दवाब बनाया। फिर वापस राजद में लौट आए आज जब राजद की सरकार बनी है तो लोगों में भी उम्मीद जगी है कि किशनगंज जिले में सभी विधायक राजद महागठबंधन से है। इसलिए एक कैबिनेट मंत्री इस जिले से बनाया जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ राजद नेता शौकत अली, मो आरिफ सरपंच, राजद प्रखंड कोषाध्यक्ष मीर महफूज आलम, युवा प्रखंड अध्यक्ष सालिम अहमद, मो अली, शाहिद आलम, एहेतशाम अख्तर, बेचन यादव, अशोक यादव आदि राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।