• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि किशनगंज विधायक इज़हारुल हुसैन ने किया।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

मारवाड़ी कॉलेज में मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अन्तर महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि किशनगंज विधायक इज़हारुल हुसैन ने किया। विधायक व प्रिंसिपल ने टेबुल टेनिस खेलकर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि खेल छात्र-छात्राओं को अनुशासन सिखाता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। उद्धाटन समारोह की अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने किया। उद्घाटन मैच महिला संवर्ग में एकल मैच मारवाड़ी कॉलेज व आर के साहा महिला कॉलेज के बीच हुआ जिसमें मारवाड़ी कॉलेज की अष्टमी कुमारी ने महिला कॉलेज की आफ़रीन मुस्कान को हराया।

पूर्णिया महिला कॉलेज की महिला खिलाड़ियों की टीम भी बुधवार को आएगी। पुरुष संवर्ग में बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज व के बी झा कॉलेज कटिहार के बीच मुकाबला होगा। वहीं विधायक ने कहा कि यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि विधानसभा में कॉलेज व यूनिवर्सिटी में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। बताते चलें कि मारवाड़ी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने का मुद्दा उन्होंने विधानसभा में उठाया था। अब मारवाड़ी कॉलेज में पीजी पढ़ाई होने से यहां के गरीब मेधावी छात्र लाभान्वित होंगे। ‘मानू’ का भी सेंटर अब यहां खुलेगा।

विधायक ने इसके लिए कुलपति प्रो. (डॉ.) राज नाथ यादव व प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार का आभार व्यक्त किया। विधायक ने प्रिंसिपल, शिक्षक व छात्रों के अनुरोध पर मारवाड़ी कॉलेज में दो बड़े कमरों का एक भवन अपने विधायक फण्ड से देने की घोषणा की और शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर यहां 16 विषयों की पीजी की पढ़ाई के लिए पीजी बिल्डिंग व अन्य आधारभूत संरचना का निर्माण करने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। प्रिंसिपल ने कहा छात्र-छात्राओं के लिए खेल भी बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। उद्धाटन समारोह को डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान ने संबोधित किया। मंच संचालन डॉ. सजल प्रसाद ने किया।

खेल पदाधिकारी डॉ. देबाशीष डांगर, प्रभारी पीटीआई रविकांत गुंजन, फारबिसगंज कॉलेज से आए यूनिवर्सिटी के पीटीआई अनिल कुमार राठौर सहित शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे। अमन रज़ा, विक्की ठाकुर, बिट्टू, लाडला नफ़ीस, नदीम, मुन्ना, इम्तियाज़, अमित, भुवेश, आसिद अली, हरि गोपाल, कुमार गौरव, आदिल राही, दानिश, सुल्तान रज़ा आदि छात्र भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *