सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में नई चेतना अभियान- पहल बदलाव की ओर उन्मुखीकरण- सह- कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत जिला एवं सभी प्रखंडों में लैंगिक समानता, हिंसा मुक्त समाज, लैंगिक हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं अन्य कुरीतियों, कुप्रथा समाज में व्याप्त है।
उसके संबंध में जागरूकता अभियान रैली, सखी वार्ता जिला एवं प्रत्येक प्रखंड में किया जाएगा, सहयोगी विभाग द्वारा यथा शिक्षा,जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, आशा एएनएम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला विकास निगम के प्रतिनिधि, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आपस में संबंध में स्थापित कर प्रत्येक प्रखंडों में सखी वार्ता व रैली के आयोजन को सफल बनाएंगे।
सखी वार्ता व रैली का आयोजन माइक्रो प्लान के अनुसार जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जीविका एवं डीपीओ आईसीडीएस के माध्यम से किया जाएगा। जिला के महाविद्यालय से 50-50 लड़कियों का समूह की रैली निकाली जाएगी, महाविद्यालय में महिला जागरूकता, उनके अधिकार के संबंध में रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान किशनगंज की शिक्षिका कुमारी गुड्डी जो शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हुई है एवं रौशनी परवीन जो बाल विवाह जैसे मुद्दों पर सामाजिक कार्य कर रही हैं उन्हें हाल ही में जनेवा में युवा सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया गया था उन्हें भी जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त कार्यशाला में जेंडर शपथ भी दिलाई गई, आज, नई चेतना अभियान के प्रथम दिवस के अवसर पर हम शपथ लेते हैं कि हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगे और कभी मूक दर्शक बनकर नहीं रहेंगे ।
हम शपथ लेते हैं कि सहायता मांगने एवं सहायता देने में पीछे नहीं रहेंगे और सबको हिंसा के खिलाफ जोड़ेंगे। हम शपथ लेते हैं कि सबके साथ समान व्यवहार करेंगे और इसकी शुरुआत हम अपने घर से करेंगे। हम शपथ लेते हैं कि लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोड़ेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ आईसीडीएस, सभी सीडीपीओ, शिक्षा, महिला विकास निगम आदि के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।