किशनगंज प्रबंध निदेशक महिला व बाल विकास निगम बिहार, पटना के आदेशानुसार सोमवार को जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम के संतोष कुमार राकेश एवं केन्द्र प्रशासक सह परियोजना प्रबंधक – वन – स्टॉप सेंटर शशि शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित महिला विशेष कोषांग की दोनों कर्मियों पारोमिता घोष एवं लवली लेता का उनके कार्यालय निरीक्षण एवं उपस्थित का जांच प्रतिवेदन निगम मुख्यालय पटना को समर्पित किया गया।
सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
किशनगंज प्रबंध निदेशक महिला व बाल विकास निगम बिहार, पटना के आदेशानुसार सोमवार को जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम के संतोष कुमार राकेश एवं केन्द्र प्रशासक सह परियोजना प्रबंधक – वन – स्टॉप सेंटर शशि शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित महिला विशेष कोषांग की दोनों कर्मियों पारोमिता घोष एवं लवली लेता का उनके कार्यालय निरीक्षण एवं उपस्थित का जांच प्रतिवेदन निगम मुख्यालय पटना को समर्पित किया गया।
Leave a Reply