विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
किशनगंज रेल ट्रैक मैन की पत्नी का शव रेलवे क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटका मिला। घटना के बाद रेल पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है। घटना किशनगंज रेल थाना क्षेत्र के मंगुरजान रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे क्वार्टर का है। शुक्रवार को शाम रेलवे ट्रैक मैन भैरव कुमार की पत्नी 19 वर्षीय मनीषा कुमारी का शव संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे क्वार्टर मे मिला। घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुछताछ के लिए मृतका के पति रेलवे कर्मचारी भैरव कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आयी। मृतका के पति भैरव कुमार मंगुरजान रेलवे स्टेशन में ट्रैकमैन के पद पर तैनात है।बताया जाता है कि मृतका के पति शुक्रवार की शाम को ड्यूटी से अपने क्वार्टर वापस पहुंचे तो रूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कमरे में एक छिद्र से अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए।इसके बाद मृतका का पति किसी तरह कमरे के अंदर पहुंचा और पत्नी को फांसी के फंदे में झूलता हुआ देख नीचे उतारा। तब तक मृतका मनीषा की जान जा चुकी थी। घटनास्थल में मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार मृतका की शादी सात माह पूर्व नवंबर माह मे रेलवे ट्रैक मैन से हुई थी। मृतका मनीषा का माईका मागुरजान मे ही है और रेलवे कर्मचारी से लंबे समय तक प्यार करने के बाद 27 नंवबर 22 को दोनों ने विवाह कर लिया। शादी के महज 7 माह के अंदर ही पत्नी की संदिग्ध मौत हो गई। मौत का कारण स्प्ष्ट नहीं हो पाया है। रेल थाना की पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। रेल पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य भी जुटाये हैं। रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मी की पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामला हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।