सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में नवस्थापित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी मानू के लर्निंग सपोर्ट सेंटर में स्नातक, स्नातकोत्तर सहित डिप्लोमा आदि विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव ने प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार के अनुरोध पर मारवाड़ी कॉलेज में मानू का शिक्षार्थी सहायता केन्द्र खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की सहमति दी थी। उसके बाद ही कॉलेज में मानू सेंटर खुल सका।
जिसमें नामांकन के लिए संपर्क अभियान शुरू किया गया। डॉ. कसीम अख़्तर ने बताया कि बीए, बीकॉम सहित जर्नलिस्म व मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा, फंक्शनल इंग्लिश में सर्टिफिकेट कोर्स सहित उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, अरबी, इस्लामिक स्टडीज आदि विषयों में एमए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। प्रभारी प्रधानाचार्ज डॉ. गुलरेज़ रौशन, डॉ. सजल प्रसाद, कुमार साकेत, डॉ. देबाशीष डांगर सहित छात्र-छात्रा मौजूद थे।