• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मारवाड़ी कॉलेज रोड लहरा चौक स्थित एएस नर्सिंग होम की घटना, प्रसव के 24 घंटे बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़, डॉक्टर कर्मी फरार।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

कॉलेज रोड स्थित एएस नर्सिंग होम में महिला मरीज की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। घटना गुरुवार सुबह दस बजे मारवाड़ी कॉलेज रोड लहरा चौक के समीप की है। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ किया। सूचना पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों के आक्रोश के सामने पुलिस टीम की एक न चली। जिसके बाद टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दंगा रोधक टीम के साथ नर्सिंग होम पहुंचे एवं आक्रोशित लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर शांत कराया।

मृतका 22 वर्षीय मनीषा साहा पति शंभू साह टाउन थाना क्षेत्र के मोतिहारा की रहने वाली है। शहर के मोहिद्दीनपुर उसका मायका है। मृतका मनीषा साहा को तीन दिन पूर्व लेबर पेन हुआ। दर्द बढ़ने के कारण मंगलवार को इलाज के लिए कॉलेज रोड स्थित डॉक्टर सुरैया तरन्नुम के एएस नर्सिंग होम में परिजनों ने उसे भर्ती करवाया। परिजनों के अनुसार मरीज की जांच के बाद सिजेरियन ऑपरेशन की बात डॉक्टर ने कही।

मंगलवार को ही मरीज का सिजेरियन ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद एक बच्ची का जन्म हुआ। एक दिन बाद तबियत बिगड़ने लगी। गुरुवार की सुबह मनीषा की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने नर्सिंग होम परिसर में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की।

नर्सिंग होम की कुर्सी, टेबल व अन्य सामनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दूसरी ओर प्रसूता की मौत के बाद आरोपी डॉक्टर सहित नर्सिंग होम के कर्मी फरार हो गए हैं। मृतका की मौसी गीता साह ने बताया डॉक्टर की लापरवाही के कारण मनीषा की हुई मौत परिजनों ने नर्सिंग होम के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने दोषी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग की है। धीरे धीरे मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। पुलिस के पहुंचने के बाद भीड़ को हटाया गया।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गई। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। मृतका की मौसी गीता साह ने बताया है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत हुई है। चिकित्सक के द्वारा कहा गया था कि बच्चा उल्टा है। जिसके कारण सीजर किया गया। इस दौरान बच्चा दानी कट गया था। जिसके दर्द से मृतका तड़प रही थी। लिखित शिकायत टाउन थाना में दिया गया है। जल्द आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करे।

जिले के नर्सिंग होम में मरीजों की मौत के बाद बवाल आम, इससे पहले भी कई क्लीनिक में हो चुकी है मौतकिशनगंज शहरी क्षेत्र में नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद बवाल आम हो गया है। जहां चिकित्सक की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो रही है। इन मामलों में कार्रवाई करने के जगह मौत का सेटलमेंट हो जाता है। इससे पूर्व भी डॉ सुरैया तरन्नुम के क्लीनिक में मौत के बाद बवाल हुआ था। तभी मामला रफा दफा कर दिया गया था।

एक अन्य चिकित्सक असगर आलम के चूड़ी पट्टी स्थित नर्सिंग होम में मरीज के मौत बवाल हुआ था। बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक यूं मरीजों के जान से खिलवाड़ होता रहेगा। वहीं, घटना को लेकर सिविल सर्जन से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल आॅफ आता रहा।लोगों को समझा कर कराया गया शांत, पुलिस कार्रवाई में जुटीटाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद ने कहा कि मरीज के मौत के बाद तोड़फोड़ किया गया था।

जिसकी सूचना पर टीम पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया। पूर्व में भी इस नर्सिंग होम में मरीज की मौत पर हंगामा होने की जानकारी मिल रही है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *