टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत के मुखिया अबु बकर ने अचलाधिकारी से फुलबरिया में हो रहे कटाव निरोधी कार्य को बढाने की मांग की। मुखिया अबु बकर ने बताया कि प्रखंड के मुख्य बाजार रेतुआ नदी के तेज कटाव की चपेट में है। फुलबरिया बाजार प्रखंड की रीढ मानी जाती है और दिन प्रतिदिन नदी के कटाव की समस्या बढती जा रही है। रेतुआ नदी के द्वारा लगभग एक किलोमीटर से ज्यादा की दुरी तक कटाव की जा रही है लेकिन जल निस्सरण विभाग द्वारा सौ मीटर से भी कम दुरी तक काम किया गया है। जिससे फुलबरिया का ज्यादा हिस्सा अब भी कटाव की जद में है। सीओ अजय चौधरी ने उन्हे आश्वासन दिया कि विभाग से बात कर बाढ निरोधी कार्य को उचित स्थान तक करवाने का प्रयास किया जाएगा।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत के मुखिया अबु बकर ने अचलाधिकारी से फुलबरिया में हो रहे कटाव निरोधी कार्य को बढाने की मांग की। मुखिया अबु बकर ने बताया कि प्रखंड के मुख्य बाजार रेतुआ नदी के तेज कटाव की चपेट में है। फुलबरिया बाजार प्रखंड की रीढ मानी जाती है और दिन प्रतिदिन नदी के कटाव की समस्या बढती जा रही है। रेतुआ नदी के द्वारा लगभग एक किलोमीटर से ज्यादा की दुरी तक कटाव की जा रही है लेकिन जल निस्सरण विभाग द्वारा सौ मीटर से भी कम दुरी तक काम किया गया है। जिससे फुलबरिया का ज्यादा हिस्सा अब भी कटाव की जद में है। सीओ अजय चौधरी ने उन्हे आश्वासन दिया कि विभाग से बात कर बाढ निरोधी कार्य को उचित स्थान तक करवाने का प्रयास किया जाएगा।
Leave a Reply