सारस न्यूज टीम, पोठिया।
पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 13 के स्थायी निवासी मनिन्दर हरिजन ने अपने गांव के मुखिया पति धीरज दास पर ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि गबन का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व बीडीओ छाया कुमारी को आवेदन देकर जांच करवाने व सड़क निर्माण कार्य करवाने का गुहार लगाया है।
आवेदन अनुसार मनिन्दर हरिजन ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 15वीं वित्त आयोग के तहत वार्ड नम्बर 13 में मेरे घर तक सड़क निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि 3 लाख रुपये का गबन वर्तमान मुखिया पति धीरज दास एवं जेईई वगेरह ने मिलीभगत कर कर लिया है। जिस कारण सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। परंतु विभाग को दिखाने के लिए कार्य कागजी तौर पर हो चुकी है। आवेदन के हवाले से मनिन्दर हरिजन ने डीएम व बीडीओ से उक्त गबन मुद्दे पर जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गबन राशि की वसूली एवं सड़क निर्माण कार्य करवाने का गुहार लगाया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुखिया पति धीरज दास ने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं, मेरे द्वारा कोई गलत कार्य नहीं किया गया है।