सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मुजफ्फरपुर से हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे एक कपल की पत्नी किशनगंज में ट्रेन से लापता हो गई। 4 दिन बाद नवविवाहिता को गुरुग्राम पुलिस ने बरामद किया। महिला की बरामदगी की सूचना मिलने के बाद किशनगंज रेल पुलिस गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई है। फिलहाल महिला को पुलिस कस्टडी में रखा गया है।
किशनगंज के जीआरपी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने ट्रेन से लापता महिला को गुरुग्राम के एक मार्केट से बरामद किया है। महिला ट्रेन से गुरुग्राम कैसे पहुंची, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। दंपती मुजफ्फरपुर निवासी हैं। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के निवासी प्रिंस कुमार बिजली विभाग के स्टाफ हैं। प्रिंस कुमार की बीते फरवरी महीने में ही मधुबनी के जयनगर निवासी काजल से शादी हुई थी। शादी के बाद हनीमून के लिए वह दार्जलिंग जाने वाले थे, लेकिन पारिवारिक कारणों से नहीं जा सके। 30 जुलाई शनिवार को प्रिंस अपनी पत्नी काजल के साथ हनीमून पर दार्जिलिंग जा रहे थे। इसी बीच जब ट्रेन किशनगंज स्टेशन पर रुकी। पत्नी शौचालय का बहाना कर ट्रेन से उतरी, लेकिन ट्रेन खुलने के बाद भी पत्नी नहीं आई। पत्नी के अचानक इस तरह ट्रेन से गायब होने पर पति प्रिंस कुमार ने किशनगंज राजकीय रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद वो मुजफ्फरपुर लौट आया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।