• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

काफी खस्ताहाल में हैं बहादुरगंज बाजार को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़नेवाली सड़क, जान जोखिम में डालकर राहगीर करते हैं आवाजाही।

सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।

बहादुरगंज बाजार से एनएच-327 ई फसादी चौक तक जाने वाली बागीपथ बीते एक दशक से सड़क जर्जर स्थिति में है। जिसमें राहगीरों को आवाजाही में काफी मुश्किल एवं जोखिम भरा हो गया है। सिलीगुड़ी जाने वाली एनएच-327ई को बहादुरगंज बाजार से बाई पास जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क को वर्षों से उद्धारक की तलाश है। बागीपथ के नाम से मशहूर इस सड़क का निर्माण पूर्व कल्याण मंत्री इस्लामुद्दीन बागी के कार्यकाल में हुआ था जो उनके निवास स्थल के सामने से गुजरती है। बावजूद सड़क की मरम्मती की सुध न तो कभी किसी सांसद ने ली और न कभी यहां के विधायकों ने ली है।

जबकि दर्जनों बार ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क मरम्मती की गुहार कई बार लगाई गयी है। वर्तमान समय में सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि भारी वाहन तो दूर मोटरसाइकिल से आवाजाही करना किसी जोखिम से कम नहीं है। ग्रामीणों की माने तो इस सड़क का निर्माण 1992 में हुई थी। जिसकी मरम्मती सिर्फ एक बार की गयी जो अनियमितता का शिकार होने के कारण महज कुछ ही दिनों तक चलने लायक रही। सड़क की इस दूरदसा से लोगों में आक्रोश है। लोगों ने सड़क निर्माण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *