सारस न्यूज, किशनगंज।
पहाड़कट्टा पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज मंगलवार को न्याययिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के गेरामारी निवासी मो. आदिल पिता मो. साबिर आलम रविवार संध्या जब छत्तरगाछ बाजार गए हुए थे, तभी दोनों आरोपी जाहिदुर इस्लाम पिता स्वर्गीय नेमुआ साकिन सेठाबारी थाना पोठिया व मो. एराज पिता नजीमुद्दीन साकिन निचागच्छ थाना क़ुर्लिकोट उनके पॉकेट से मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास कर रहें थे, परंतु हो-हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लायी और दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 71/22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।