Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मौसम विभाग का पूर्वानुमान निकला सही, शहर में कई जगहों पर जलजमाव, धान व चाय को फायदा, सब्जी को नुकसान।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। दो दिनों में यहां 83.46 मिमी बारिश हुई। सोमवार की अहले सुबह भी जमकर बारिश हुई। इस दौरान बादल भी गरजे और खूब बिजलियां चमकी। इसके पूर्व रविवार की रात 70.60 मिमी बारिश दर्ज की गई। बिजली चमकने और बादल गरजने के दरम्यान एहतियातन शहर में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई। सुबह बारिश थमते ही आपूर्ति बहाल कर दी गई। इस दरम्यान करीब तीन घंटे से अधिक बिजली की आपूर्ति ठप रही। जोरदार बारिश के बाद दूसरे दिन सोमवार को भी मौसम सुहाना बना रहा।

हालांकि रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर बरकरार रहा। बारिश से शहर में कई जगहों विशेषकर नीचले इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से धान और चाय की खेती को फायदा होने और सब्जियों को नुकसान की बात किसानों ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *