Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

यातायात जाम से निजात हेतु संबंधित सभी पदाधिकारी समन्वय से कार्य करें- डीएम

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

  • टोटो के अनियंत्रित परिचालन को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश, मुख्य सड़क और चौराहे को रखें जाम मुक्त

जिलाधिकारी, किशनगंज श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की तृतीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन उनके कार्यालय वेश्म में किया गया। बैठक में पूर्व में आयोजित किए गए बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

बैठक में जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने यातायात नियमों को कड़ाई से पालन ,वाहनों पर स्पीड गवर्नर ,ओवरलोडिंग, सेफ ड्राइविंग प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सड़कों पर पर्याप्त संख्या में साइनेज लगवाने का निर्देश दिया गया।अवैध पार्किंग ,अनियंत्रित परिचालन करने पर टोटो, टेंपू व अन्य वाहन के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के निमित यातायात व्यवस्था,सड़क को मोटरेबल करने और निर्माणाधीन सड़क अवसंरचना की अद्यतन स्थिति पर गहन समीक्षा हुई।

डीएम ने कहा कि प्रायः यह देखा गया है कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न सड़क ,चौराहे खासकर गांधी चौक, केल्टेक्स चौक पर अनियंत्रित ढंग से ई रिक्शा, टोटो,टेंपो आदि का परिचालन हो रहा है। इससे पैदल चलने वाले राहगीर को परेशानी तो होती ही है,साथ सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है। सड़को को चिन्हित कर उसे वन वे करने, टोटो परिचालन का मार्ग निर्धारित करने हेतु नगर परिषद किशनगंज शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश म्युनिसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, किशनगंज और ट्रैफिक इंचार्ज को दिया गया। डीएम ने मुख्य रूप से गांधी चौक,महावीर मार्ग,चांदनी चौक से चूड़ी पट्टी के मार्ग, डे मार्केट (आशालता स्कूल), केल्टैक्स चौक पर वाहन परिचालन हेतु योजनाबद्ध कार्य करने का निर्देश यातायात प्रभारी और नगर कार्यपालक पदाधिकारी,किशनगंज को दिया। साथ ही,अनियमित वाहन परिचालन,अवैध पार्किंग पर यातायात नियमों के तहत जांच नियमित रूप से कराने का निर्देश हुआ। अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी रखने और अतिक्रमण पुनः नहीं हो, सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने कहा कि ऐसे नागरिकों (गुड सेमेरीटन) की पहचान करें जो विशेष अवसर पर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करते हैं। उन्होंने सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य सड़कों पर पेट्रोलिंग लगातार करते रहने तथा सघन चेकिंग कराने का निर्देश दिया।हेलमेट चेकिंग, सीट बेल्ट चेकिंग लगातार चलाने एवं नियमानुसार जुर्माना राशि वसूल करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी,किशनगंज के निर्देश के आलोक में औचक वाहन जांच अभियान चलाकर निर्धारित शमन राशि की वसूली की गई है।

बैठक में जानकारी दी गई कि किशनगंज के सैंट जेवियर्स,बाल मंदिर, बेथेल मिशन समेत 10 विद्यालय में विद्यालय वाहन परिचालन समिति का गठन कर लिया गया है। इन सभी विद्यालय में 2-3 दिन के अंदर बैठक संपन्न करवाने का निर्देश एमवीआई को दिया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा

सघन चेकिंग तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी निर्देश को दिया गया।
पथ निर्माण विभाग,ग्रामीण कार्य 1,2 के कार्यपालक अभियंता को ब्लैक स्पॉट निर्धारण,ट्रैफिक इंडिकेटर,जेब्रा क्रॉसिंग,तीव्र मोड़ पर रिफ्लेक्टर तथा सड़को को मोटरेबल रखने हेतु निर्देश दिया गया।

एनएचएआई,सिलीगुड़ी,पूर्णिया और पुल निर्माण निगम के प्रतिनिधि को सर्विस रोड पर टूटे रेलिंग की मरम्मती, फ्लाई ओवर पर रौशनी और सड़क मरम्मती का निर्देश दिया गया। एनएचएआई,पूर्णिया द्वारा निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज के कार्य को पूर्ण नहीं किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए फ्लाई ओवर को सर्विस लेन से जोड़ते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया।

शहर में सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन के कार्य की समीक्षा कर सीसीटीवी कैमरा हेतु नियंत्रण कक्ष की सुव्यवस्थित तैयारी करने का निर्देश दिया गया।
फरिंगगोला,रामपुर और गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहनों के स्पीड को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक संसाधन और बल तैनात करने का निर्देश यातायात प्रभारी को दिया गया।जिलाधिकारी आवास के सामने रंबल स्ट्रिप लगवाने,ब्रिज और तीव्र मोड़ पर सोलर लाइट लगवाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में डीएम के अतिरिक्त डीटीओ रमाशंकर,संबंधित विभाग के अभियंता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *