Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

युवा नेता आजाद हुसैन जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष हुए मनोनीत।

सारस न्यूज टीम, पोठिया।

युवा नेता आजाद हुसैन जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। इनके मनोनयन से समर्थकों में हर्ष है। गुरुवार को प्रखंड के कुसियारी पंचायत स्थित निमलागांव में संपन्न कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एहतेशाम अंजुम ने पोठिया प्रखंड निवासी मो. आजाद हुसैन को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया एवं इस आशय का पत्र सौंपा।

एहतेशाम अंजुम ने कहा की जदयू के युवा व झुझारू कार्यकर्ता आजाद हुसैन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने से पोठिया प्रखंड ही नहीं अपितु जिला सहित पूरे बिहार मे अल्पसंख्यकों का झुकाव पार्टी की तरफ बढ़ेगा। साथ ही पार्टी को मजबूती मिलेगी। आजाद हुसैन ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनोनयन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिला अध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, मो. निजामुद्दीन, डॉ. नजरुल इस्लाम, इमरान, महिला नेत्री रेशमी बेगम के प्रति आभार प्रकट किया। आजाद हुसैन ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी है। उसे मजबूती के साथ निभाने का प्रयास किया जायेगा। संगठन को मजबूत और धारदार बनाना लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *