Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एमजीएम किशनगंज के जीएनएम नर्सिंग की प्रथम सत्र की प्रशिक्षणार्थियों को दिलाईं गई शपथ।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

माता गुजरी यूनिवर्सिटी के तहत माता गुजरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं माता गुजरी जीएनएम नर्सिंग स्कूल के प्रथम वर्ष सेशन 2021 की छात्राओं को संस्थान द्वारा शपथ दिलाई गई। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी समारोहपूर्वक आयोजित किया गया था।

छात्राओं द्वारा कैंडल जलाकर शपथ लेने के बाद बतौर मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कई सलाह दिए। कहा कि आपने जो नर्सिंग का महत्वपूर्ण प्रोफेशन चुना है यह मनुष्य का जीवन बचाने का कार्य है। जिस तरह डॉक्टर भगवान का रुप कहलाता है उसी तरह बिना नर्सिंग स्टाफ के डॉक्टर का कार्य अधूरा है। अपना कार्य बेहद विनम्रता और धैर्यपूर्वक करने का हरसंभव प्रयास करें। ऐसा बहुत कम जगहों पर है जहां नर्सिंग कॉलेज के साथ ही सात सौ बेड का अस्पताल भी मौजूद हो।

आपके पास यह मौजूद है इसलिए यहां की छात्राओं को क्लिनिकल ट्रेनिंग लेने में कोई परेशानी नहीं है। समारोह में अतिथि के रूप में कॉलेज के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट हेड डॉ. रमेश भट्ट, एमजी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ. शौमेन्दु देवराय, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. एम चिन्नादेवी, जीएनएम स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सुर्जेश मेयरंगथम्बा, इन कॉलेजों, स्कूलों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थी। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *