Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रफ्तार ने ले ली एक की जान, मौके पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरसा चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक एवं पिकअप वैन में भीषण टककर हो गयी. जहां इस दुर्घटना में पिकअप वैन के उपचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए वहीँ चालक कि मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना कि सुचना पर पहुंची बहादुरगंज थाना कि गस्ती दल के द्वारा घायल को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज हेतु हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक पिकअप वैन के चालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं पिकअप वैन को जब्त कर अग्रतर कार्यवाही में जुटी हुई है। मृतक पिकअप वैन चालक की पहचान विशाल कुमार सिंह पिता बिंदेश्वर सिंह साकिन माटीगाड़ा सिल्लीगुड़ी निवासी के रूप में हुई है। जहां चालक पिकअप वैन को सिल्लीगुड़ी से लेकर मुज्जफरपुर जा रहा था तभी बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर मदरसा चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *