Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रबी फसल महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

रबी फसल को लेकर बुधवार को प्रखंड कृषि अनुसंधान केंद्र के मुख्यालय में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, बीडीओ नूतन कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विजय रंजन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुक्तार आलम, प्रवेज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल राजिक ने संयुक्त रूप से किया।

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश जिनका आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है। बेनको बेहतर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है। ताकि किसान पुराने परंपरागत कृषि पद्धति से ऊपर उठकर आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करें तथा पैदावार को बढ़ाकर देश की आर्थिक नींव को मजबूत कर सकें। बताया कि खेत में धान की कटाई हार्वेस्टर से होती है। उससे जो अवशेष पराली बचता है उसे जलाना नहीं है। इससे उर्वरा शक्ति मिट्टी की कमजोर होती है।

किसान उसे खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। उससे मिट्टी में पोषक तत्व उपलब्ध होगा। उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर परिवर्तन के अनुसार खेती करने की किसानों को सलाह दी। प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक ने समूह से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। कृषि समन्वयक ने कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

किसान सलाहकार ने किसानों को अधिक खाद का प्रयोग पर किसानों को कम खाद प्रयोग करने की जानकारी दी। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सैयद समसुद्धीन, रहमत हूसैन, भोला पासवान कृर्षि विद्यालय, नोडल कृषि समन्वयक राहुल कुमार, अमीषा कुमारी कृषि समन्वयक, राकेश कुमार मंडल, प्रियरंजन पुनित, सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार, शशिभूषण कुमार,किसान सलाहकार नवीन कुमार, बसंत कुमार, डाटा आपरेटर सुशांत शर्मा समेत सभी किसान सलाहकार व सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *