सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिहारा तालुका पंचायत के कूचिया बाड़ी गांव में मंगलवार को रमजान नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप। स्थानीय ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस पदाधिकारी मोइनुद्दीन ने शव को ग्रामीणों के मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के गांव से पता कर रही हैं। वहीं पुलिस मामले के अनुसंधान मे जुटी हुई है।