Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रविवार को लाइन उर्दू मध्य विद्यालय किशनगंज मे पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ विधिवत समापन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

लाइन उर्दू मध्य विद्यालय किशनगंज में पांच दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका झरना वाला साहा, सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रशिक्षण की काफी प्रशंसा की।

शिविर प्रधान के रूप मे मौजूद जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड सुशील कुमार गुप्ता ने स्काउटों को दीक्षांत समारोह में शामिल करते हुए दीक्षा दी, एवं मुख्य अतिथि सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा स्कार्फ प्रदान कराया गया। वहीँ कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट और गाइड एक अनुशासित संस्था है। जो बच्चों को अनुशासित करते हुए योग्य नागरिक तैयार कर देश को समर्पित करता है। वहीँ मौके पर मौजूद सहायक शिक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी स्काउट को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर आपको महामहिम राष्ट्रपति से मिलने का अवसर प्राप्त होता है, जो आपको आजीवन गौरवान्वित महसूस करने का अवसर देता है। वहीं विद्यालय के लोकप्रिय शिक्षक जुल्फिकार ने अपने संबोधन में स्काउट और गाइड शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण सामाजिक क्रांति ला कर समाज के बुराइयों को दूर करने में सक्षम बनाता है। इसके हरेक विषय पर बच्चों का ध्यान आकर्षित कराते हुए अनेक उदाहरण दे कर प्रेरित किया। विद्यालय की लोकप्रिय शिक्षिका सलमा बेगम ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में आप सभी इतने बदले हुए लग रहे हैं जो काबिले तारीफ़ है। मैं आशा करती हूं कि आपका यही बदला हुआ रूप विद्यालय में हमेशा देखने को मिलता रहेगा। शेष सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण को सभी विद्यालयों में अनिवार्य बनाना चाहिए। शिविर सहयोगी के रूप में मोहन सरकार, अंकिता कुमारी, अफरोजी एवं सोनू खातुन मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *