देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, पोठिया।
प्रत्येक वर्ष की भांति कस्वाकलियागंज पंचायत स्थित बसाक टोला में दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का प्रारम्भ रविवार दोपहर से कलशशोभा यात्रा के साथ शुरू हो गई हैं। जिसे लेकर बसाक टोला में रविवार सुबह से महिलाएं कलशों को लेकर अष्टयाम परिसर में जुटने लगी थी। इसप्रकार ग्यारह बजे कई गांवों की 501 महिलाओं ने कलश लेकर बाजेगाजे के साथ जय श्रीराम का नारा लगाती हुई बसाक टोला हल्दीबाड़ी, आदिवासी टोला होते हुए शेखपुरा डोंक नदी घाट पहुंची। जहां महिलाओं ने कलशों मे डोंक नदी का पवित्र जल लेकर वापस अष्टयाम परिसर पहुंची।
जहां पंडित गौतम झा ने पवित्र जल से अष्टयाम परिसर तथा पूजा स्थल का शुद्धिकरण कर अधिवास अनुष्ठान शुरू कर राधे कृष्ण भगवान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कर राधे कृष्ण भगवान की प्रतिमा को स्थापित कर यज्ञ हवन कर लोगों ने आहुति दी। पुनः आधे घण्टा तक कीर्तन भजन किया गया। इसके पश्चात पश्चिम बंगाल के रायगंज, टुनिदिघी से सहित आधे दर्जन से अधिक कीर्तन मंडली के दल एक साथ हरे राम हरे कृष्ण की एक नाम कीर्तन शुरू की गई जो लगातार मंगलवार तक जारी रहकर दोपहर को अष्टयाम का समाप्त होगा।