विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज/कोचाधामन।
कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मजगामा पंचायत के जनता हाट में राजद जिलाध्यक्ष सरवर के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम बहादुरगंज प्रखंड के अलता बाड़ी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि मिन्हाज प्रकरण मामले को लेकर लगातार जनप्रतिनिधि अलता बाड़ी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर उसे इंसाफ दिलाने की बात बोल रहे हैं। वहीं एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने विशेष अनुसंधान दल का गठन कर कार्रवाई तेज कर दिया है।