सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सेना भर्ती के अभ्यार्थियों का विरोध शुक्रवार को भी जारी है। उग्र छात्र रेल और सड़क को अपना प्रमुख निशान बना रहे हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं एवं कार्यालयों को भी अपनी निशाना बना रहे हैं। जिसमें मधेपुरा, नवादा इत्यादि भाजपा कार्यालयों में उपद्रवियों द्वारा जमकर तोड़फोड़ किया गया जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए किशनगंज जिले के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह ने उपद्रवियों द्वारा भाजपा कार्यालय में की गयी तोडफ़ोड़ की घटना पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विरोध करना लोकतांत्रिक पद्धति है। लेकिन इसकी आड़ में राजनीतिक पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करना लोकतंत्र का अपमान है। कहा यह कोई विरोध नहीं है, देश और राष्ट्र पर हमला है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज और अन्य कैमरे से ली गयी तस्वीर के माध्यम से सभी उपद्रवियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।