सारस न्यूज, किशनगंज।
तीन मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर राजहंस टारगेट किशनगंज ने सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। डीजेल क्लब सिलीगुड़ी बनाम राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ठाकुरगंज क्लब ग्राउंड में 30- 30 ओवर का खेला गया।
डिजेल क्लब सिलीगुड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए जिसमें शुभम ने 80 गेंदों का सामना कर 9 चौके एक छक्के की मदद से 60 रन हर्ष अग्रवाल ने 35 गेंदों का सामना कर 5 चोके एंव 2 छक्के के मदद से 35 रन एवं अग्निवो ने 22 गेंदों का सामना कर दो चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाए। वही राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अयान शोएब ने 3 विकेट, विशाल कुमार सिंह ने 2 विकेट एवं इनाम जमील ने एक विकेट हासिल किया।
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजहंस टारगेट कल्ब किशनगंज ने 26.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें प्रशांत यादव ने 27 गेंदों का सामना कर 5 चौके व 2 छक्कों की मदद से 33 रन, फैजल खान ने 18 गेंदों का सामना कर तीन चौके व तीन छक्के की मदद से 34 रन, पंचम कुमार ने 46 गेंदों का सामना कर 5 चौके की मदद से 33 रन, रितिक ने 15 गेंदों का सामना कर तीन चौके एवं दो छक्कों की मदद से 25 रन, मुकेश सिंह ने 33 गेंदों का सामना कर तीन चौके की मदद से 21 रन एवं नंदन मंडल ने 15 गेंदों का सामना कर 2 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए।
वहीं डीजल क्लब सिलीगुड़ी ओर से गेंदबाजी करते हुए साग्निक विश्वास ने 3 विकेट, शुभम, विक्की, सलीम एवं आदित्य सरकार ने 1-1 विकेट हासिल किया। 3 विकेट लेने वाले राजहंस टारगेट क्लब किशनगंज के आयान शोएब को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच मेअंपायर की भूमिका अनिमेष दास एवं सिद्धार्थ राय ने निभाई।