Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य पुलिस मुख्यालय से किशनगंज पुलिस को मिली 7 नई गाड़ियों की सौगात, ठाकुरगंज सहित सात थानों में उपलब्ध कराई जाएगी नई वाहन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राज्य पुलिस मुख्यालय से किशनगंज पुलिस को 7 नई गाड़ियों की सौगात मिली है और सभी नई महिंद्रा बोलेरो, किशनगंज पुलिस लाइन पहुंच चुकी है। जिससे अब जिले में बेहतर पुलिसिंग में मदद मिलने के साथ ही नये पुलिस वाहनों की उपलब्धता से जिले में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी। इसके साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में काफी सहूलियत होगी। पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। पुलिस मुख्यालय के द्वारा बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए किशनगंज पुलिस को 7 नयी गाड़िया उपलब्ध कराई गई है और सातों नई गाड़ियाँ किशनगंज पुलिस लाइन पहुंच चुकी है। किशनगंज पुलिस को मिली गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। साथ ही सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। वहीं बहुत जल्द इन गाडियों को जिले के विभिन्न थानों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
पुलिस की परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ किशनगंज पुलिस को हाइटेक किया जा रहा है। ऐसी तस्वीरें अब जिले में नजर नहीं आती है जब पुलिसकर्मी किसी गाड़ी को धक्का मारकर स्टार्ट कर रहे हो। अब पुलिस को आधुनिक बनाया जा रहा है। पहले जिले के सभी थानों को जिप्सी की जगह सुमो गाड़ी दी गई है। उसके बाद तेज रफ्तार वाली लक्जरी गाड़ी अरटिगा दिया गया। फिर डायल 112 सेवा के तहत चार गाड़ियां दी गई। अब फिर 7 नयी महिंद्रा बोलेरो दी जा रही है। इसके अलावा भी पुलिस व्यवस्था को हाईटेक किया जा रहा है। नये हथियार दिए जा रहे हैं। पुलिस लाइन का नया भवन भी तैयार किया जा रहा है। जिले के साइबर सेल को और हाइटेक किया जा रहा है।
बतादें कुछ दिनों पूर्व राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग से राज्य की पुलिसिंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए राज्य के पुलिस थानों एवं इकाईयों के लिए 576 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान 576 वाहनों में से सभी जिलों के थानों के लिए 528, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की विभिन्न बटालियन के लिए 34 एवं बिहार पुलिस मुख्यालय की विभिन्न इकाईयों के लिए 14 पुलिस वाहनों को रवाना किया गया। इसी के तहत किशनगंज जिला पुलिस को 7 वाहन सौगात में मिली है।
बता दे जिले में मिले 7 वाहनों को जिले के किशनगंज सदर थाना, ठाकुरगंज थाना, कोचाधामन थाना, पोठिया थाना, अर्राबाड़ी ओपी, पाठामारी व पुलिस केंद्र को दिया जाएगा। वाहनों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। बहुत जल्द वाहनों को इन सभी थानों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *