सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार में नये उद्योगों की स्थापना के लिए 100 एकड़ से अधिक भूमि अलग से तैयार की गई है। उद्योग विभाग ने इन सभी भूखंडों को सिर्फ औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए विकसित किया है। उद्योग विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी प्रकार के उद्यमियों के लिए अलग-अलग भूखंडों की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। इनमें टेक्सटाइल, लेदर, स्टार्टअप इत्यादि के लिए भूमि औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को नए उद्योगों की शुरुआत के लिए आवंटित किए जाने के लिए तैयार है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार किशनगंज में चमड़े के कारखाने लिए 34.64 एकड़ भूमि को विकसित किया गया है। यहां आवश्यक आधारभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। किशनगंज के चमड़ा व्यापारी द्वारा बड़ी संख्या में चमड़े का खरीद कर पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा तथा कोलकोता में बिक्री करते हैं। यदि किशनगंज में चमड़ा कारखाना खुला तब स्थानीय व्यापारियों को सहूलियत होगी। साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। किशनगंज से बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों की ओर युवाओं का पलायन भी रुकेगा।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि इनमें सिर्फ 62.17 एकड़ जमीन लेदर पार्क के लिए आवंटित है। यहां चमड़ा आधारित उद्योगों के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें जूता निर्माण सहित चमड़े पर आधारित अन्य उद्योग शामिल होंगे। इनके अतिरिक्त सिर्फ 10 एकड़ जमीन बैग क्लस्टर के लिए उपलब्ध है। जहां बैग निर्माण को लेकर निवेश करने के इच्छुक उद्यमी अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। यह भूखंड मुजफ्फरपुर, पटना, बेगूसराय सहित अन्य जिलों में अवस्थित है।