Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य स्तरीय टीम कर रही है सदर अस्पताल का अनुश्रवण व मूल्याकंन, राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बनाई जाएगी चिकित्सकीय सेवाएं।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले के सदर अस्पताल में दिए जा रहे चिकित्सकीय सेवाओं को नेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप विकसित करने की कवायद शनिवार से शुरू की गई। मिशन 60 दिवस के क्रम में जहां सदर अस्पताल के आधारभूत संरचना के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सहज व सुलभ बनाने से लेकर इसे व्यवस्थित करने का कार्य किया गया। वहीं अब सदर अस्पताल को राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (आरक्यूएएस) के अनुसार विकसित कर प्रमाणीकरण की कोशिशें की जा रही हैं।

इसी क्रम में मिशन क्वालिटी के तहत 07 से 10 जनवरी के बीच राज्य स्तरीय मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसे लेकर राज्य स्तरीय टीम ने जिला के वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर एनक्यूएएस प्रमाणीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। इस संबंध में राज्य स्तरीय टीम में शामिल डॉ नलिनी कांत त्रिपाठी ने बताया कि जिला के सदर अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता को लेकर जरूरी पहल शुरू की गयी है। इसका उद्देश्य उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं को विश्वसनीय व राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना है। इसे लेकर सदर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं का मूल्याकंन किया जा रहा है। इस क्रम में व्याप्त कमियों को चिह्नित कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर इसे दूर करने के लिए एक्शन प्लान के निर्माण की कवायद की जा रही है।

डीसीक्यूए डॉ विद्या ने बताया कि मिशन 60 की सफलता के बाद अब अस्पताल में उपलब्ध क्वालिटी ऑफ सर्विस के सुधार का प्रयास किया जा रहा है। सदर अस्पताल के कुल 18 विभागों को आरक्यूएएस प्रमाणीकरण दिलाने की दिशा में जरूरी पहल की जा रही है। इसे लेकर राज्य स्तरीय टीम द्वारा सदर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं का अनुश्रवण एवं मूल्याकंन किया जा रहा है। चार दिवसीय अनुश्रवण कार्यक्रम के दौरान कमियों को चिह्नित कर क्वालिटी सर्किल बनाया गया है। इसके नोडल व इंचार्ज सहित अन्य सदस्यों को मूल्याकंन कर्ता द्वारा जरूरी प्रशिक्षण दी जा रही है ताकि विद्यमान कमियों को दूर करने के लिये कारगर एक्शन प्लान तैयार किया जा सके। मार्च तक जिला अस्पताल के कुल 18 विभागों को एनक्यूएएस का प्रमाणीकरण प्राप्त किया जाना है।

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर विभागीय स्तर से सभी जरूरी पहल की जा रही है। इस दिशा में एसक्यूएएस का प्रमाणीकरण जिला अस्पताल के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रमाणीकरण के बाद राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण व विश्वसनीय चिकित्सकीय सेवाएं जिला के आमजनों को और भी अधिक सुलभता पूर्वक मिलने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *