सारस न्यूज, किशनगंज।
आगामी 12 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर में राज्य-स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ हो रहा है। इसमें अपने प्रदेश के सभी 38 जिलों से 4-4 चयनित खिलाड़ीगण राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतू आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। उक्त प्रतियोगिता में योगदान कराने हेतू अपने जिले के 4 श्रेष्ठ खिलाड़ियों का भी चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। यह जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने कहा कि संघ के उपाध्यक्ष आलोक कुमार के सौजन्य से स्थानीय इनडोर स्टेडियम में रविवार से दो-दिवसीय क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया है, जिसका समापन सोमवार को होगा। यह कुल 7 चक्र की एक चयन प्रतियोगिता है, जिसके शीर्ष के 4 बेहतर खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता में अपने जिले की ओर से भाग लेने की पात्रता अर्जित होगी एवं प्रत्येक को एक-एक हजार रुपया प्रवेश शुल्क और यात्रा व्यय हेतु प्रदान किया जाएगा।