सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
आईये सब मिलकर साइक्लोथॉन 2022 में सहभागी बनें’ की थीम पर राष्ट्रीय खेल दिवस में खेल-कूद व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आज तीन किलोमीटर की साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लड़के-लड़कियां हिस्सा ले सकते हैं।
जिसका ड्रेस कोड सफेद शर्ट या टी शर्ट होगा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले पहले 50 प्रतिभागियों को साइक्लोथॉन किट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह 6:30 बजे शहर के पूरबपाली स्थित बाल मंदिर स्कूल परिसर से रैली निकलेगी जो बंगाल के मजलिसपुर तक जाएगी और फिर वहां सं यू-टर्न लेते हुए पुन: बाल मंदिर स्कूल आएगी।