सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के साप्ताहिक समारोह का शुभारंभ बालिका उच्च विद्यालय, परिसर में आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुमन सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सशक्त एवं स्वतंत्र हुई महिला का संदेश देता हुआ गुब्बारा नव आकाश में छोड़ा गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं बेटियों पर गर्व करने को लेकर लोगों को शपथ दिलाई। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा का दृढ़तापूर्वक विरोध करने के साथ-साथ जेंडर की रूढ़िवादी सोच को चुनौती देने की शपथ ली गई। साथ ही लिंग भेद और हिंसा मुक्त सुरक्षित समाज बनाने की भी शपथ ली।
इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी सशक्त सहभागिता निभायी। वहीं साप्ताहिक समारोह कार्यक्रम के तहत बालिकाओं द्वारा स्लोगन, चित्रकला, वाल पेटिंग एवं खेल-कूद का कार्यक्रम कराया जाएगा। बाल विवाह की रोकथाम के लिए 23 जनवरी को सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के माध्यम से छात्र- छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामूहिक तौर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें खेल, स्लोगन, चित्रकला, वाल पेंटिंग इत्यादि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं उद्घाटन समारोह में आइसीडीएस की डीपीओ, बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका समस्त शिक्षक गण एवं वन स्टाप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन की सेंटर प्रबंधक शशि शर्मा आदि मौजूद रही।
