किशनगंज रेलवे क्वार्टर में महिला की संदिग्ध मौत मामले पति सहित आठ के विरुद्ध हत्या का मामला रेल थाने में दर्ज हो गई है। रेल पुलिस ने पति सहित पांच को गिराफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया है। शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर नंबर ई 138/18 में शुक्रवार को रेलवे कर्मचारी की पत्नी कविता कुमारी का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के मामले में मृतका के पति रेल कर्मचारी प्रीतम महतो, सास राजा देवी, भैसुर गौतम, भैसुर उत्तम महतो,भैसुर संतोष महतो, गोतनी सीला देवी व बेबी देवी व ननद साबीत्री देवी के विरुद्ध रेल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
वही मामले में अब तक गिरफ्तार पति प्रीतम महतो भैसुर उत्तम महतो, सास राजा देवी, गोतनी सीला देवी व बेबी देवी को गिराफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शनिवार को कटिहार जेल भेज दिया गया है। इधर रेल पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दी गई है। मामले में रेल पुलिस सभी बिंदुओं सहित हत्या के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।जिसमे कुछ लोगों का बयान भी लिया जा रहा है। घटना को लेकर कटिहार रेल के डीएसपी व इंस्पेक्टर भी किशनगंज पहुंचे थे। रेल डीएसपी ने भी मामले से जुड़े पहलुओं पर पड़ताल की।
वहीं इस मामले में मृतका के भैसुर गौतम महतो, भैसुर संतोष महतो व ननद साबेत्री देवी फरार हैं। मृतका की मां ममता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी पुत्री कविता कुमारी की पहली शादी लगभग 09 वर्ष पूर्व ठाकुरगंज मे हुई थी जिससे एक बच्चा भी है। मृतिका के पहले ससुराल मे आरोपी प्रीतम जाता था जिसके चलते उनके पहले दामाद को शक होने लगा। और इसी कारण पहले दामाद से बेटी का विवाह विच्छेद हो गया। इसके बाद आरोपी प्रीतम ने वर्ष 2018 में मृतिका कविता से शादी कर ली। 05 साल के प्रीतम के साथ दांपत्य जीवन के दौरान ढाई साल का एक पुत्र है। प्रीतम के साथ शादी के दौरान उपहार स्वरूप करीब एक लाख रुपए और अन्य सामान दिया गया था।
आवेदन में बताया है कि एक वर्ष पूर्व से मृतका कविता कुमारी को ससुराल वाले दान दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और कहते थे कि कम पैसा देकर मेरे सरकारी नौकरी शुदा लड़के को प्रेम में फंसा कर शादी करा दी। मृतका से दहेज के तौर पर मायके से 05 लाख रुपए एक मोटरसाइकिल की मांग करता था। वहीं ससुराल वाले अक्सर दहेज नहीं देने पर प्रीतम की दूसरी शादी करा देंगे और तुमको घर का नौकरानी बनाकर रखने की बात करते थे। आवेदन में बताया है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही दान दहेज के लिए मारपीट कर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे, परंतु मृतका चुपचाप सहती रहती थी। विगत एक वर्ष से उनके पति प्रीतम की दूसरी शादी कराने को लेकर ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और दान दहेज की मांग करते थे। आवेदन में मायके वालों ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे उनके दामाद प्रितम ने फोन कर सूचना दी कि आप की पुत्री फांसी लगाकर मर गई है। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि सभी ससुराल वाले मिलकर दान दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उनकी पुत्री कविता को मार पीट कर उसकी हत्या कर दी है। बता दें की शुक्रवार को रेलवे कॉलोनी के रेलवे क्वार्टर में महिला कविता देवी 30 वर्ष का शव फंदे से लटका मिला था। घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने मृतका के पति व ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया था।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
किशनगंज रेलवे क्वार्टर में महिला की संदिग्ध मौत मामले पति सहित आठ के विरुद्ध हत्या का मामला रेल थाने में दर्ज हो गई है। रेल पुलिस ने पति सहित पांच को गिराफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया है। शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर नंबर ई 138/18 में शुक्रवार को रेलवे कर्मचारी की पत्नी कविता कुमारी का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के मामले में मृतका के पति रेल कर्मचारी प्रीतम महतो, सास राजा देवी, भैसुर गौतम, भैसुर उत्तम महतो,भैसुर संतोष महतो, गोतनी सीला देवी व बेबी देवी व ननद साबीत्री देवी के विरुद्ध रेल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
वही मामले में अब तक गिरफ्तार पति प्रीतम महतो भैसुर उत्तम महतो, सास राजा देवी, गोतनी सीला देवी व बेबी देवी को गिराफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शनिवार को कटिहार जेल भेज दिया गया है। इधर रेल पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दी गई है। मामले में रेल पुलिस सभी बिंदुओं सहित हत्या के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।जिसमे कुछ लोगों का बयान भी लिया जा रहा है। घटना को लेकर कटिहार रेल के डीएसपी व इंस्पेक्टर भी किशनगंज पहुंचे थे। रेल डीएसपी ने भी मामले से जुड़े पहलुओं पर पड़ताल की।
वहीं इस मामले में मृतका के भैसुर गौतम महतो, भैसुर संतोष महतो व ननद साबेत्री देवी फरार हैं। मृतका की मां ममता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी पुत्री कविता कुमारी की पहली शादी लगभग 09 वर्ष पूर्व ठाकुरगंज मे हुई थी जिससे एक बच्चा भी है। मृतिका के पहले ससुराल मे आरोपी प्रीतम जाता था जिसके चलते उनके पहले दामाद को शक होने लगा। और इसी कारण पहले दामाद से बेटी का विवाह विच्छेद हो गया। इसके बाद आरोपी प्रीतम ने वर्ष 2018 में मृतिका कविता से शादी कर ली। 05 साल के प्रीतम के साथ दांपत्य जीवन के दौरान ढाई साल का एक पुत्र है। प्रीतम के साथ शादी के दौरान उपहार स्वरूप करीब एक लाख रुपए और अन्य सामान दिया गया था।
आवेदन में बताया है कि एक वर्ष पूर्व से मृतका कविता कुमारी को ससुराल वाले दान दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और कहते थे कि कम पैसा देकर मेरे सरकारी नौकरी शुदा लड़के को प्रेम में फंसा कर शादी करा दी। मृतका से दहेज के तौर पर मायके से 05 लाख रुपए एक मोटरसाइकिल की मांग करता था। वहीं ससुराल वाले अक्सर दहेज नहीं देने पर प्रीतम की दूसरी शादी करा देंगे और तुमको घर का नौकरानी बनाकर रखने की बात करते थे। आवेदन में बताया है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही दान दहेज के लिए मारपीट कर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे, परंतु मृतका चुपचाप सहती रहती थी। विगत एक वर्ष से उनके पति प्रीतम की दूसरी शादी कराने को लेकर ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और दान दहेज की मांग करते थे। आवेदन में मायके वालों ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे उनके दामाद प्रितम ने फोन कर सूचना दी कि आप की पुत्री फांसी लगाकर मर गई है। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि सभी ससुराल वाले मिलकर दान दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उनकी पुत्री कविता को मार पीट कर उसकी हत्या कर दी है। बता दें की शुक्रवार को रेलवे कॉलोनी के रेलवे क्वार्टर में महिला कविता देवी 30 वर्ष का शव फंदे से लटका मिला था। घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने मृतका के पति व ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया था।
Leave a Reply