रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग स्टैंड में रेट चार्ट का बोर्ड लग जाने से वाहन चालकों में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि पार्किंग स्टैंड के संवेदक पर अवैध और मनमाना वसूली का आरोप लगा था। जिस कारण बाइक व तीन पहिया-चार पाहिया वाहन चालक काफी त्रस्त थे। स्टेशन परिसर से चलने वाले वाहन चालकों ने बताया कि पार्किंग स्टैंड के संवेदक व उनके कर्मी द्वारा स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग के नाम पर वाहन चालकों से 10,20 व 50 रुपए लिए जाते थे।
जिसका विरोध करने पर चालकों को वहां से भगाने की धमकी भी दी जाती थी। विगत चार दिन पहले मामले की शिकायत पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को मिलने पर वे खुद स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग स्टैंड पहुंचे जहां स्टेशन मास्टर सहित कई अधिकारियों के समक्ष मामले को रखा। मौके पर वाहन चालकों आक्रोश काफी बढ़ गया था। सभी को शांत कराते हुए मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को देने की बात कही गई। हंगामे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कटिहार रेल मंडल के कई अधिकारी जांच को पहुंचे और पार्किंग संचालक को कई आवश्यक निर्देश भी दिये। उसके बाद वाहन पार्किंग स्थल पर रेट चार्ट लगा दिया गया। रेट चार्ट में अब साइकिल, ई रिक्सा, रिक्शा दो रुपये, बाइक व स्कूटर पांच रुपये, ऑटो रिक्शा 10 रुपये एवं कार व टैक्सी का 20 रुपया पार्किंग शुल्क अंकित है। जिससे वाहन चालकों में खुशी है।
सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग स्टैंड में रेट चार्ट का बोर्ड लग जाने से वाहन चालकों में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि पार्किंग स्टैंड के संवेदक पर अवैध और मनमाना वसूली का आरोप लगा था। जिस कारण बाइक व तीन पहिया-चार पाहिया वाहन चालक काफी त्रस्त थे। स्टेशन परिसर से चलने वाले वाहन चालकों ने बताया कि पार्किंग स्टैंड के संवेदक व उनके कर्मी द्वारा स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग के नाम पर वाहन चालकों से 10,20 व 50 रुपए लिए जाते थे।
जिसका विरोध करने पर चालकों को वहां से भगाने की धमकी भी दी जाती थी। विगत चार दिन पहले मामले की शिकायत पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को मिलने पर वे खुद स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग स्टैंड पहुंचे जहां स्टेशन मास्टर सहित कई अधिकारियों के समक्ष मामले को रखा। मौके पर वाहन चालकों आक्रोश काफी बढ़ गया था। सभी को शांत कराते हुए मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को देने की बात कही गई। हंगामे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कटिहार रेल मंडल के कई अधिकारी जांच को पहुंचे और पार्किंग संचालक को कई आवश्यक निर्देश भी दिये। उसके बाद वाहन पार्किंग स्थल पर रेट चार्ट लगा दिया गया। रेट चार्ट में अब साइकिल, ई रिक्सा, रिक्शा दो रुपये, बाइक व स्कूटर पांच रुपये, ऑटो रिक्शा 10 रुपये एवं कार व टैक्सी का 20 रुपया पार्किंग शुल्क अंकित है। जिससे वाहन चालकों में खुशी है।
Leave a Reply