देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहागारा हाट में बच्चा पकरने के आरोप में ग्रामीणों ने संदिग्ध एक व्यक्ति को पकड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द करने का कार्य किया हैं। जहां पुलिस ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। स्थानीय सूत्रों की माने तो रविवार की देर रात लोहागारा हाट के समीप दो नाबालिक बच्चों के साथ एक व्यक्ति को सड़क किनारे भटकते देख ग्रामीणों ने सक के आधार पर रोककर पूछताछ करने लगे। जिसके बाद अहले सुबह मामले ने तूल पकड़ लिया एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं सूचना पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए युवक एवं मौके से बरामद दोनों नाबालिक बच्चों को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर ले आयी। पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
प्रभारी थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बुद्धन हांसदा पिता सोमाय हांसदा साक़ीन फांसीदेवा दार्जिलिंग निवासी के रूप में हुई है। वहीं बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जल्द ही मामले की छानबीन कर अग्रतर कार्यवाही की जाएगी।