सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागारा हाट स्थित रोशन पब्लिक स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वी फ़ोर यू संस्था के स्टेट कॉर्डिनेटर वकार अकरम पहुंचे। जहां मौजूद बच्चों को वी फ़ोर यू संस्था के स्टेट कॉर्डिनेटर वकार अकरम ने शिक्षा से जुड़ी कई अहम मुद्दों को बतलाया एवम बच्चों को कहा कि जीवन की सफलता की एकमात्र कुंजी शिक्षा ही है।
जिससे हम अपने समाज एवम देश में बदलाव ला सकते हैं। वहीं वार्षिक परीक्षा में अव्वल स्थान लाने वाले बच्चों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मशरुर आलम,कार्यरत शिक्षक मुकद्दस,जुलतकाम फारूकी,एजाफ अशरफ सहित वी फ़ोर यू संस्था के कर्मी एवम बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
