प्रखंड के मध्य विद्यालय लोहागाड़ा में 31 अगस्त से चल रहे चहक मॉड्यूल आधारित 5 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। चहक मेंटर मो० मजहरुल हक़ ने बताया है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने चहक कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके तहत सी.आर.सी लोहागाड़ा एवं गरगाँव मिलिक के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जाना था। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर परवेज़ असलम और असगर बेलाल, मेंटर मो० मजहरूल हक़ प्रशिक्षक की भूमिका में थे।
चहक मेंटर मो० मजहरुल हक़ द्वारा शिक्षकों को बताया गया कि स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक के तहत बच्चे जब पहली बार विद्यालय की दहलीज पर कदम रखते हैं, तो उसके मन में उत्कृष्ट जिज्ञासा, डर, संकोच आदि कई सारे भाव होते हैं। बच्चे पढाई में रूचि लें एवं विद्यालय में उनकी मुस्कुराहट बनी रहे। 4 सितम्बर के अंतिम दिन तक लगभग 140 गतिविधियों का प्रशिक्षुओ ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षु रमेश कुमार साह ने बताया कि समूह कार्य शारीरिक विकास के साथ बुनियादी संख्या ज्ञान, पर्यावरणीय जागरूकता पर चर्चा, प्रदर्शन व समूह कार्य, प्रकृति के अनुसार हावभाव के साथ अन्य गतिविधियों आनंददायीं था। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार यादव, तौफ़ीज़ आलम, जमील अख्तर, राजेन्द्र प्रसाद, बीबी शबनम आरा, नुजहत फातिमा, गुलनाज बेगम, दिनेश कुमार गणेश, छवि दास सहित अन्य उपस्थित थे।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, लोहागाड़ा।
प्रखंड के मध्य विद्यालय लोहागाड़ा में 31 अगस्त से चल रहे चहक मॉड्यूल आधारित 5 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। चहक मेंटर मो० मजहरुल हक़ ने बताया है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने चहक कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके तहत सी.आर.सी लोहागाड़ा एवं गरगाँव मिलिक के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जाना था। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर परवेज़ असलम और असगर बेलाल, मेंटर मो० मजहरूल हक़ प्रशिक्षक की भूमिका में थे।
चहक मेंटर मो० मजहरुल हक़ द्वारा शिक्षकों को बताया गया कि स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक के तहत बच्चे जब पहली बार विद्यालय की दहलीज पर कदम रखते हैं, तो उसके मन में उत्कृष्ट जिज्ञासा, डर, संकोच आदि कई सारे भाव होते हैं। बच्चे पढाई में रूचि लें एवं विद्यालय में उनकी मुस्कुराहट बनी रहे। 4 सितम्बर के अंतिम दिन तक लगभग 140 गतिविधियों का प्रशिक्षुओ ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षु रमेश कुमार साह ने बताया कि समूह कार्य शारीरिक विकास के साथ बुनियादी संख्या ज्ञान, पर्यावरणीय जागरूकता पर चर्चा, प्रदर्शन व समूह कार्य, प्रकृति के अनुसार हावभाव के साथ अन्य गतिविधियों आनंददायीं था। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार यादव, तौफ़ीज़ आलम, जमील अख्तर, राजेन्द्र प्रसाद, बीबी शबनम आरा, नुजहत फातिमा, गुलनाज बेगम, दिनेश कुमार गणेश, छवि दास सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply