Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोहिया स्वछता अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में सोमवार को लोहिया स्वच्छ अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत चयनित 3 ग्राम पंचायत धवेली, मटियारी एवं डाकपोखर के चयनित स्वच्छता कर्मियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें पैदल रिक्शा चालक, ई रिक्शा चालक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक का ठोस, तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान, समन्वयक, प्रखंड नाजिर विकास मिश्रा, अनिल मंडल, संजय कुमार आदि लोग मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि वार्ड स्तर पर स्वच्छता अभियान के तहत गांवों को साफ रखने के लिए कर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें डाकपोखर पंचायत अंतर्गत नंद लाल यादव, आनंद मोहन मंडल, ध्रुव कुमार हरिजन, संजय कुमार सिंह, नीतू सिन्हा, मोहन देव मंडल, शशि कुमार सिन्हा, आसिम रजा, सोहैल आलम, विकेश कुमार सिन्हा, सुभाष कुमार ठाकुर, जीतन कुमार कर्मकार, अजीजा सानिया स्वच्छता कर्मी की बहाली की गई है, जो पंचायत को स्वच्छ रखने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *