Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वार्षिक खेल कार्यक्रम अंतर्गत किशनगंज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबॉल, कबड्डी, योगा और रग्बी की प्रतियोगिता आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार(छात्र एवम युवा कल्याण निदेशालय) एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में “वार्षिक खेल कार्यक्रम” अंतर्गत किशनगंज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023- 24 का आयोजन के अंतर्गत दूसरे दिन की प्रतियोगिता शनिवार को शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम में संपन्न हुई। दूसरे दिन फुटबॉल,कबड्डी, योगा और रग्बी की प्रतियोगिता निर्धारित थी। आयोजन के दूसरे दिन उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने फुटबॉल को कीक मारकर फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके पूर्व बिहार राज्य के सम्मान में सभी खड़े होकर बिहार गीत का गायन किए।

द्वितीय दिवस का खेल प्रारंभ होने से पूर्व जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। इस अवसर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए उसका खेल भी एक साधना और तपस्या है, जिसमें वो अपने आप को तपाता है। एक सफल खिलाड़ी के लिए खेल प्रति एकाग्रता ओर समर्पण ही उनका परिचय है। पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता में जीत-हार की चिंता किए बगैर अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन खिलाडिय़ों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी रुचि के अनुरूप खेल या कला विधा से जुड़ना और खेलना चाहिए। स्वस्थ्य तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। वर्तमान समय में खेल में बेहतरीन ओर उत्कृष्ठ प्रदर्शन से खिलाड़ियों की प्रसिद्धि बढ़ी है। खेल में हमारी देश की बेटियां भी पीछे नहीं है, बेटियां देश-विदेश में हर खेलों में दमखम दिखा रही हैं। अपने सर्वश्रेष्ठ खेल परिचय दे रही है।

आयोजित फूटबॉल मैच में खिलड़ियों ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया। प्रथम नॉक आउट फुटबॉल अंडर 17 बालक वर्ग के मैच में अजीम इंटरनेशनल हाई स्कूल बहादुरगंज और इन्टर हाई स्कूल किशनगंज के बीच घमसान मैच हुआ। अंततः फैसला पेनाल्टी से हुआ। फाइनल मैच में यूएचएस चकला घाट (किशनगंज) और मध्य विद्यालय गलगलिया (ठाकुरगंज) पहुंची। इसमें गलगलिया की टीम विजेता हुई। सभी टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर 19 फुटबॉल बालक वर्ग में दो ही टीम भाग लिया, जिसमें +2 उच्च विद्यालय ठाकुरगंज ने जीत हासिल किया।

इसी प्रकार कबड्डी और योगा खेल प्रतियोगिता में बालक और बालिका ने खेल प्रतियोगिता में बढ़चढ़ भाग लिया। सभी खेल के प्रतिभागी पूरी जोश के साथ मैदान में उतरे और अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन दिया। रग्बी खेल में खिलाड़ियों की पर्याप्त संख्या नहीं रही और प्रतिभागी अंडर 14/17 बालक वर्ग में एक-एक टीम रहने के कारण अविजेय रही। इस प्रकार फुटबॉल, कबड्डी और योगा का खेल प्रतियोगिता समाप्त होते ही विजेता ओर उप विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी ओर मैडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बीइओ टेढ़ागाछ, बीइओ ठाकुरगंज, पूर्व सचिव रेडक्रॉस सोसायटी मिक़्क़ी साहा, शारीरिक शिक्षक अतहर हसन, जमील अख्तर, वंदन कुमार, फनीभूषण, मो इकबाल हुसैन, अबुल फैज ,मनीष कुमार व अन्य फिजिकल शिक्षक और सभी प्रखंड के प्रतिभागी मौजूद थे।

बता दें कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का तीसरा और अंतिम दिन क्रिकेट, बैडमिंटन और शतरंज खेल विधा में प्रतियोगिता क्रमशः खगड़ा स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम और खेल भवन में होगा। संबंधित खेल संघ के पदाधिकारी भी सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *