Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वार्षिक खेल कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना दमखम।


सारस न्यूज़, किशनगंज।


वार्षिक खेल कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023 – 24 का खेल भवन, इंडोर स्टेडियम और शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम किशनगंज में प्रतियोगिता आयोजन उपरांत भव्य समापन हुआ।
डीएम तुषार सिंगला के निदेशानुसार जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में 11 खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के अलग-अलग बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।
बताते चले कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम अंतर्गत किशनगंज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का समापन दिवस में क्रिकेट, बैडमिंटन और शतरंज विधा में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतिम दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ खगड़ा स्टेडियम किशनगंज में बिहार गीत के साथ किया गया।
इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, रंजीत कुमार ने कहा कि प्राचीन समय से ही खेलों का जीवन जीने का आधार माना गया है, इससे हमारे शरीर का विकास तो होता ही है। भारत में सरकार खेल में ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को अनेक पुरस्कारों से सम्मानित करती है। अर्जुन एवं द्रोणाचार्य जैसे पुरस्कार इसी श्रेणी में आते हैं, महिलाओं ने भी इस दिशा में नाम रोशन किया है। खेलों को भारतीय संस्कृति एवं एकता का प्रतीक भी कहा जाता है। इस प्रकार खेल हमारे मार्ग की प्रगति को सुनिश्चित कर एक सफल जीवन बनाने में सहायक है। आजकल स्कूलों, कॉलेजों में खेलों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
रंजीत कुमार ने केडीसीए और जिला शतरंज संघ को खेल आयोजन में सराहनीय योगदान के लिये धन्यवाद व्यक्त दिया। अंतिम दिन क्रिकेट खेल में ग्राउंड में खिलाड़ियों के शानदार मैच देखने को मिला। क्रिकेट में अच्छी बैटिंग देखा गया। अंततः फाइनल में बहादुरगंज और किशनगंज के बीच हुए मुकाबले में किशनगंज एकादश ने जीत हासिल किया। हालाकि रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं बैडमिंटन और शतरंज खेल विधा में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कई ने गोल्ड मैडल हासिल किया। प्रतियोगिता समाप्ति के तुरंत बाद सभी विजेता ओर उपविजेता प्रतिभागियों व टीमों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया। साथ ही, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गई। राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए अभी से जुट जाने की अपील की गई।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन के मौके पर बीडीओ किशनगंज नीरज रंजन उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। खेल भवन में शतरंज प्रतियोगिता आयोजन में जिला शतरंज संघ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में वरीय उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार और बीडीओ किशनगंज नीरज रंजन ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरित किया।
तीसरे और अंतिम दिन के कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे काफी प्रसन्न थे। उनको हाथो हाथ मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र मिल रहा था। कार्यक्रम में केडीसीए के बीर रंजन, राज कुमार डोगरा, गणेश साह,जिला शतरंज संघ के सचिव शंकर दत्ता, कमल कर्मकार, शारीरिक शिक्षक जमील अख्तर, शिवली घोष, वंदन कुमार, फिजिकल शिक्षक मनीष कुमार और सभी प्रखंड के प्रतिभागी शिक्षक, अभिभावक, दर्शक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *