देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू के आदेशानुसार टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा मंगलवार को चलाए गए वाहन जांच अभियान से बिना यातायात नियमों का पालन कर चलने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। वाहन चेकिंग का नेतृत्व में प्रशिक्षु दरोगा धनजी कुमार व पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क टेढ़ागाछ से अररिया जाने वाली सड़क बलुआ जागीर के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच के दौरान बिना यातायात नियमों के वाहनों से सफर करने वाले 01 वाहन चालक से जुर्माने की एक हजार रुपय की राशि वसूली गई। प्रशिक्षु दरोगा धनजी ने बताया कि जांच अभियान के जरिए बिना कागजातों के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।
अक्सर देखा गया है कि झपटमार गिरोह के सदस्य फर्जी व बिना नंबर के वाहनों का प्रयोग करते हैं। दूसरी तरफ यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह कदम उठाया गया है।