सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान पब्लिक से सूचना मिल रही है कि अवैध तरीके से वाहन चालकों द्वारा अपने निजी वाहन में प्रेस, पुलिस, आर्मी, मुखिया, पूर्व मुखिया एवं जनप्रतिनिधि आदि का साईन बोर्ड लगाकर धूमते हैं। सूचना मिली है कि जो साईन बोर्ड लगाने के लिए प्राधिकृत नहीं है वे भी गलत तरीके से साइन बोर्ड लगाकर घूमते हैं।
परिवार में कोई व्यक्ति प्रेस, सरकारी नौकरी में है अथवा जनप्रतिनिधि है तो उसके परिवार के लोग वाहन में संबंधित पदधारक का साईन बोर्ड लगाकर धूमते हैं, ऐसे गलत तरीके से धूमने वाले तथा दुरूपयोग करने वाले व्यक्तियों के चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। जिलें में ऐसे व्यक्ति जो अवैध रूप से वाहन में साईन बोर्ड लगाकर लोगों को डराते-धमकाते हैं तथा अवैध वसूली करते हैं तो वैसे व्यक्ति के विरूद्ध संबंधित थानाध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में आमजनों से अपील है कि उपरोक्त में से किसी प्रकार की कोई मामलें सामने आने पर इसकी सूचना संबंधित थाना को देंगे ताकि उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
