• Tue. Dec 9th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विद्यालय में शिक्षक उपस्थिति व सेल्फी फोटोग्राफ पर रोक की मांग को लेकर शिक्षक संघ का शिष्टमंडल मिला सांसद डॉ जावेद आजाद से।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

विद्यालय में शिक्षक उपस्थिति व सेल्फी फोटोग्राफ पर रोक की मांग को लेकर शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल गुरुवार को सांसद डॉ जावेद आजाद से मिला। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार पासवान के नेतृत्व में शिष्टमंडल सांसद से मिलकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के अनुसार डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता का एक आदेश है की शिक्षकों को शिक्षक उपस्थिति व सेल्फी फोटोग्राफ प्रत्येक दिन प्रखंड स्तरीय व जिला स्तरीय ग्रुप में भेजा जाना है। जबकि यह व्यवस्था राज्य के किसी भी जिले में फिलहाल संचालित नहीं है। सिर्फ किशनगंज में ही ये व्यवस्था संचालित है। महिला शिक्षकों का फोटोग्राफ ग्रुप में शेयर किए जाने से फोटो का दुरूपयोग भी हो सकता है। वही उपस्थिति पंजी के ग्रुप में वायरल होने से उनके हस्ताक्षर का दुरूपयोग बैंक से राशि निकासी व साइबर अपराध के रूप में भी हो सकता है। व्यवस्था पर अविलंब रोक की मांग की गई है। दिए मांग पत्र के अनुसार महिलाओं का विशेष अवकाश भी ग्रुप में साझा किया जाता है। जो न्यायोचित नहीं है। शिष्टमंडल में शिक्षक शिव कुमार, मनोज कुमार, रतन कुमार , दिनेश राम आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *