सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
सीमावर्ती क्षेत्रों में छठ पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को गन्धर्वडांगा थाना परिसर में पुलिस ओर एसएसबी जवानों की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता गन्धर्वडांगा थानाध्यक्ष रामलखन चौधरी ने की। भारत नेपाल सीमा पर तैनात 19 वीं बटालियन की बी कंपनी धनतोला की सीमा चौकी बिहारटोला के प्रभारी सब इंस्पेक्टर के एएन खंडूरी सहित अन्य जवान उपस्थित हुए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर आये दिन बैठक गश्ती अभियान चलाया जाता रहा है। छठ महापर्व को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाने रखने को लेकर किया गया। उन्होंने कहा कि गन्धर्वडांगा थाना क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में पुलिस सहित सीमा पर तैनात जवान मुस्तैद रहेंगे।