सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को जिला इकाई पशु रक्षा टीकाकर्मी संघ ने नियमित नियुक्ति करने, मानदेय का भुगतान करने सहित कई मांगों को ले जिलाधिकारी व जिला पशुपालन पदाधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के बाद पशु टीकाकर्मियों ने कार्यालय से बाहर विरोध जताते मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। संघ के जिलाध्यक्ष मो. अबुल कलाम आजाद एवं जिला सचिव अशोक कुमार सिंह के साथ बड़ी संख्या में पशु टीकाकर्मी पहुंचे थे।
संघ के जिला सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हम पशु टीकाकर्मी गत 15 वर्षों से लगातार विभागीय स्तर पर पशु टीका कर्मी के रुप में काम करते आ रहे हैं। जिसमें हमलोगों को टीकाकरण के नाम पर प्रति पशु टीका करने पर 11 रुपए की दर से मानदेय मिलता है। वह भी समय पर नहीं मिल पाता है। साल में तीन माह ही विभाग काम लेता है।
टीका कर्मियों ने बताया कि कई वर्षों से पशुपालन विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मियों व पशुधन सहायकों की नियुक्ति नहीं हुई है। जिससे पशु चिकित्सालयों में मानव बल की कमी हो गयी है। इससे पशु चिकित्सा कार्य भी प्रभावित हो रहा है। प्रति वर्ष पशु के टीकाकरण कार्य कराने के लिए निजी टीकाकर्मियों की ही सेवा ली जाती है। इनलोगों ने मांग की कि जिस तरह कृषि विभाग में पंचायत स्तर पर किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक की नियमित नियुक्ति की गयी है।
उसी तरह पंचायत स्तर पर पशु मित्र व पशु सलाहकार के रुप में हम अनुभवी टीका कर्मियों की नियुक्ति की जाए ताकि विभाग का काम सुचारु रुप से चल सके। साथ ही उनलोगों को भी आर्थिक मदद मिल जाएगी। इनलोगों ने कहा है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे लोग टीकाकरण कार्य का पूर्ण बहिष्कार कर देंगे।
वहीं डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपने वालों में मुन्ना मंडल, विजय मंडल, दीपक साह, राम यादव, अमित सिन्हा, मो. ताहिर, मो. अयुब, मिथुन सिंह, अशोक पंडित, शहबाज, अकिब रेजा, सरफराज आलम, इफ्तेखार आलम, नसीम अख्तर, शहंशाह आला, तौकीर आलम सहित बड़ी संख्या में जिला व विभिन्न प्रखंड इकाइयों के पशु टीकाकर्मी शामिल हुए।