• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले जिला के सभी चार विधानसभा के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी, किशनगंज तुषार सिंगला की अध्यक्षता में शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा, किशनगंज में जिलांतर्गत सभी चार विधानसभा के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। किशनगंज में 01/01/2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के निमित नए मतदाता को जोड़ने तथा मृत मतदाता का नाम विलोपित कराने की सुस्त गति पर डीएम ने सभी बीएलओ को मुख्यालय में बुलाकर बीएलओ लॉगिन पर आवेदन निष्पादन की समीक्षा की गई।

शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा किशनगंज में डीएम ने सभी बीएलओ को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 के बारे में बताते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया, अन्यथा गंभीर कार्रवाई हो सकती है।
गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 के सफल आयोजन हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर नए मतदाता को जोड़ने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम सहित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए हैं।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत एकीकृत प्रारूप निर्वाचन नियमावली का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 , दावा/ आपत्ति दर्ज करने की अवधि 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक / विशेष अभियान दिवस 28 एवं 29 अक्टूबर 2023 तथा 25 एवं 26 नवंबर 2023 / दावा- आपत्ति का निष्पादन 26 दिसंबर 2023 तक /निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 तक किया जाना है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2024 के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाई:-
अहर्ता प्राप्त योग्य नागरिकों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण किया जाना, निर्वाचक सूची अंतर्गत लिंगानुपात एवं निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में अपेक्षित सुधार किया जाना, अहर्ता प्राप्त योग्य सभी युवा नागरिकों का पंजीकरण किया जाना, अहर्ता प्राप्त दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया जाना, दोहरी प्रविष्टि, मृत एवं स्थाई रुप से स्थानांतरित निर्वाचको को नियमानुसार विलोपन की करवाई किया जाना, निर्वाचको का नाम एवं अन्य विवरणी सुधार हेतु संशोधन की कार्रवाई किया जाना है।

नए नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र- 6, मृत, दोहरी प्रविष्टि का विलोपन प्रपत्र- 7, नाम पता सुधार, मतदान केंद्र सुधार, पीडब्लूडी मार्क हेतु प्रपत्र – 8 का सतत अद्यतीकरण अवधि में ऑनलाइन- ऑफलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलान्तर्गत लिंगानुपात को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने कहा कि स्वीप गतिविधि जागरूकता अभियान के माध्यम से 18 से 19 आयु वर्ग के निर्वाचकों के लिए कार्य योजना तैयार कर, लिंगानुपात बढ़ाने हेतु विशेष कर महिलाओं के निबंधन को बढ़ाने हेतु मतदान केंद्रों पर ईएलसी चुनाव पाठशाला एवं महाविद्यालय, 10 प्लस टू विद्यालयों में ईएलसी अंतर्गत भावी युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित किया जाए।बैठक में बीएलओ एप व अन्य बिंदुओं पर निर्वाचन प्रशाखा द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। ऐप लॉग इन के लिए विशेष हिदायत दी गई।

बैठक में डीएम ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दरम्यान बीएलओ द्वारा बीएलए (राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त) के साथ समन्वय स्थापित कर दावा- आपत्ति प्राप्त किया जाए ।समीक्षा के क्रम में संबंधित बूथ लेवल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर एडीएम अनुज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *