सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य की प्रगति संबंधी समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ शिविर प्रभारियों के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, किशनगंज को वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सर्वेक्षण कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश देते हुए अगली बैठक से पूर्व लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय), सभी शिविर प्रभारी, कानूनगो एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।