सारस न्यूज, किशनगंज।
सृजन और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा पूजा मनाने को लेकर किशनगंज शहर में सभी तैयारियां अंतिम चरण पर है। जिला मुख्यालय समेत जिले के सातों प्रखंड क्षेत्रों में भी सृजन के आदि देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के लिए जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने की तैयारी चल रही है। विशेषकर रेलवे कॉलोनी, बस स्टैंड, प्लाई मिल, आटा चक्की मिल, गैराज, मोबाइल सेंटर, हार्डवेयर, वाहन शोरूम समेत छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा के लिए लोग तैयारियों में जुटे हुए है। हालांकि शहर के डी मार्केट स्थित मूर्तिकार धर्मेंद्र भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को आधुनिक साज सज्जा के साथ अंतिम रूप देने में जोर-शोर से लगे हुए हैं। मूर्तिकार धर्मेंद्र ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा चुनिंदा मूर्तिकार ही बनाते हैं।अधिकांश मूर्तियां आर्डर पर ही बनते है। मूर्ति बनाने में उपयोगी मिट्टी, रंग, सहित अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ने से प्रतिमा की कीमत पर भी असर पड़ रहा है।