देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेसार अहमद, वार्ड पार्षद संजय भारती सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाकर जहां पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया है। वहीं बहादुरगंज एलआरपी चौक परिसर में आदर्श पब्लिक स्कूल के संस्थापक आई अहमद बबलू ने आमजनों के साथ वृक्षारोपन कर सभी लोगों के घरों में एक एक पेड़ लगाने की अपील की है। आई अहमद बबलू ने जानकारी देते हुए कहा कि वृक्ष के कारण ही हम एवं हमारा समाज स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन व्यतीत करते हैं। वृक्ष के कारण ही हमारा जलवायु समयानुसार परिवर्तन होता है।

वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेसार अहमद ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या पर 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने स्टॉक होम(स्वीडन) में विश्व भर के देशों का पहला पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया। इसमें 119 देशों ने भाग लिया। उसी दिन से प्रति वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस आयोजित करके नागरिकों को प्रदूषण की समस्या से अवगत कराने का निश्चय किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से चिकित्सक डॉ कबिन्दर कुमार, मो आदिल आलम, वार्ड पार्षद संजय भारती सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।